पूर्व विधायक ने विद्युत विभाग अधिकारियों को दी बंधक बनाने की धमकी, वीडियो वायरल

बसपा के पूर्व विधायक राजकुमार रावत ने गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र के गांव जतीपुरा में विधुत अधिकारियों द्वारा विद्युत बिल वसूली के लिए लगाये जा रहे कैम्प का ग्रामीणों के साथ मिलकर विरोध किया। दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों के साथ पूर्व विधायक रावत ने विद्युत विभाग के एसडीओ व जेई को घेर कर जमकर खरी खोटी सुनाई। विधायक ने एसडीओ को 3 माह में कैम्प लगाने की बात कही। बात नही बनी तो विधायक ने अधिकारियों को बंधक बनाने का फरमान जारी कर दिया। इस पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बसपा विधायक राजकुमार रावत ग्रामीणों से यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि अगर कनेक्शन काटे तो इन्हें बंधक बना लेना में कह रहा हूं।

Related posts

Leave a Comment