बेटा और बेटी बराबर : जिला पंचायत अध्यक्ष जनपद में मनाया गया विश्व जनसंख्या दिवस

11 से 18 जुलाई तक चलेगा जनसँख्या स्थिरता पखवारा

हरदोई। . विश्व जनसँख्या दिवस के मौके पर आज नया गाँव मुबारकपुर स्थित 100 शैय्या चिकित्सालय में कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने सारथी वाहन को हरी झंडी देकर रवाना किया ,इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि बढ़ती जनसँख्या देश की कई समस्याओं की जड़ है। लोग बेटे कि चाहत में कई बच्चों को जन्म देते हैं जबकि बेटा और बेटी समान है।

उन्होंने कहा कि मेरे दो बेटे हैं और मुझे बेटी की चाहत थी लेकिन मैंने देश की बेटियों को अपना माना और परिवार को नियंत्रित किया।

इस अवसर पर परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. अरविन्द ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि विश्व जनसँख्या दिवस के अवसर पर जनसँख्या स्थिरता पखवारा शुरू हुआ है जो कि 18 जुलाई तक चलेगा। इस पखवारे की थीम है दृ “माँ बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही” जिसके तहत समुदाय को परिवार नियोजन के कार्यक्रम और साधनों के प्रति जागरूक किया जायेगा। इसी उद्देश्य के साथ सारथी वाहन रवाना किया गया है और इसके साथ ही पखवारे के दौरान सास-बेटा-बहू सम्मलेन सहित अन्य जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी। इस दौरान नियत सेवा दिवस के माध्यम से परिवार नियोजन की सेवाएं दी जाएँगी। नोडल अधिकारी ने बताया कि लोगों को परिवार नियोजन की सेवाएं देने के लिए बास्केट ऑफ़ च्वाइज की व्यवस्था है। जिसमें परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी साधन उपलब्ध ।

इस अवसर पर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार शुक्ला, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीतेन्द्र श्रीवास्तव, डॉ. सुरेन्द्र सिंह, जिला समुदाय प्रक्रिया प्रबन्धक शिव प्रताप,जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी इंद्रभूषण सिंह,एआरओ सबीना खान, माही आदि मौजूद रहे।

————————–

Related posts

Leave a Comment