श्रावण माह मे कांवड़ यात्रा को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु शाहजहाँपुर राजेश द्विवेदी की अगुवाई में।क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा आज थाना काँट क्षेत्रान्तर्गत पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर सुरक्षा का जायज़ा लिया गया ।*

भ्रमण के दौरान कांवड़ यात्रा मार्गों का विस्तार से निरीक्षण किया गया तथा सम्भावित समस्याओं व संवेदनशील स्थलों की समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए।

 

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी द्वारा आमजन को संबोधित करते हुए शांति, सौहार्द एवं भाईचारे की भावना बनाए रखने की अपील की गयी । साथ ही यह भी आश्वासन दिया कि जनपद पुलिस पूर्णतः सतर्क एवं संवेदनशील है तथा किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों पर सख्ती से नियंत्रण रखा जाएगा।

इस अवसर पर नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा की गई तथा जनसंपर्क के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि पुलिस आपकी सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर है।

आमजन से अनुरोध किया गया कि किसी भी प्रकार की सूचना अथवा समस्या हेतु तत्काल नजदीकी पुलिस थाने अथवा हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।

Related posts

Leave a Comment