दो ग्राम सभाओं में ग्राम चौपाल का हुआ आयोजन, प्रचार प्रसार के अभाव में आम जनमानस को नहीं मिल पा रहा लाभ

 विकासखंड कछौना की ग्राम सभा समसपुर व पुरवा में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य ग्राम पंचायत स्तर पर गांव के लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जा सके। परंतु प्रचार प्रसार के अभाव में आम जनमानस को संवादहीनता के कारण लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामों में सफाई कर्मी नियमित रूप से नहीं पहुंचने के कारण गंदगी कंबर रहता है। बरसात के समय में संक्रामक बीमारी तेजी से फैलती है। संक्रामक बीमारी की रोकथाम के लिए सफाई व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए। जिसमें सफाई कर्मियों के साथ ग्रामीणों को भी अपने आसपास परिवेश को साफ रखना चाहिए। वही ग्रामीणों में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में जागरूकता की कमी के चलते समयावधि में न बनवाने पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बाल विकास पुष्टाहार विभाग वर्तमान समय में खुद कुपोषित है। दर्जन आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की सेवानिवृत्ति के बाद स्टाफ की भारी कमी के चलते आंगनबाड़ी केंद्र शोपीस बनकर रह गए हैं। वहीं सरकारी स्कूलों में शिक्षक गणों के अध्यापन कार्य में रुचि न लेने के कारण ग्राम सभाओं में शिक्षा के स्तर में दिन-प्रतिदिन गिरावट हो रही है। जिसके कारण बच्चों के ड्राप आउट की संख्या में इजाफा होती चली जा रही है।वही ग्राम सभा में जल मिशन द्वारा गांव के अंदर संपर्क मांगों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। जिससे जगह-जगह गड्ढे होने के कारण आवागमन दुष्कर है। ग्राम सभा में रोजगार के अवसर सर्जन न होने के कारण काफी संख्या में पुरुष महिलाएं युवा पलायन कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया काफी संख्या में पात्र व्यक्तियों के नए राशन कार्ड व यूनिट नहीं जुड़ पा रहे हैं। वर्तमान समय में लगभग देश की 70% गांव में आबादी रहती है। परंतु उसकी कृषि उत्पादन को, सिंचाई, कीट नाशक दवा, बीज, उपज का सही मूल्य न मिलने के कारण किसान का जीवन हमेशा कष्ट में रहता है। जबकि कृषि व पशुपालन दुग्ध उत्पादन पर पूरी मानवता का जीवन निर्भर है।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान अनूप कुमार उर्फ मटरू, प्रधान छविनाथ मौर्य, निशांत मौर्य प्रतिनिधि, खण्ड विकास अधिकारी राजपूत, ग्राम पंचायत सचिव संतोष कुमार सहित ग्राम विकास कर्मी मौजूद रहें, परंतु अन्य विभाग के कर्मी नदारद रहे।

 

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता

Related posts

Leave a Comment