हरदोई पुलिस लाइन में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया ध्वजारोहण, सभी को दी गयी शुभकामनाएं व बधाई

हरदोई पुलिस लाइन में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस

द्वारा किया गया ध्वजारोहण, सभी को दी गयी शुभकामनाएं व बधाई
————————————–
78वीं स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन* द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन हरदोई में ध्वजारोहण के उपरान्त सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों व कर्तव्यों के निर्वहन हेतु प्रेरित किया गया तथा बताया गया कि पुलिस बल एक अनुशासित बल है। जिसके कन्धों पर बहुत सारी जिम्मेदारियां होती हैं।
श्री जादौन ने कहा की हम सबको चुनौतीपूर्ण दायित्वों को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निभाना होता है। हमें अपने आपको हमेशा ऊर्जावान रखते हुए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहना है। कभी भी अपने आपको हतोत्साहित नहीं करना चाहिए।
श्री जादौन ने कहा की हम सब मिलकर एक टीम भावना से कार्य कर रहे हैं, प्रत्येक पुलिस अधिकारी पूरे पुलिस बल का प्रतिनिधित्व करता है। उसके द्वारा किया गया किसी भी प्रकार का सराहनीय कार्य व व्यवहार उसके व्यक्तिगत मान सम्मान को बढ़ाने के साथ में पुलिस बल के गौरव को भी बढ़ने का काम करता है।
ध्वजारोहण समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र ,सीओ सिटी अंकित मिश्रा ,सीओ हरियावां संतोष कुमार सिंह ,इंस्पेक्टर आईजीआरएस संजय पांडे समेत और पुलिस के कई अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment